Circuit breaker in stock market – शेयर बाजार में सर्किट ब्रेकर क्या है?
- Trading Chanakya
- Jan 6, 2020
- 1 min read
Updated: Sep 17, 2020
शेयर बाजार में होने वाले असामान्य उतार चढ़ाव को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है। बाजार एक दिन में कितना प्रतिशत घट या बढ़ सकता है इसके लिए सर्किट ब्रेकर लगाया जाता है। सर्किट ब्रेकर शेयरों और इंडेक्स दोनों के लिए निर्धारित होते है।
किसी शेयर या इंडेक्स में कितना सर्किट ब्रेकर (Circuit breaker) लग सकता है आइए जाने:-
किसी शेयर में सर्किट ब्रेकर कुछ समय के लिए 20%
किसी शेयर में 10% और
किसी शेयर में 5% तक सर्किट ब्रेकर हो सकता है।
सर्किट ब्रेकर (Circuit breaker) के नुकसान क्या है:-
सर्किट ब्रेकर का नुकसान यह है कि वह शेयर को अपने वास्तविक मूल्य पर पहुचने से रोकता है।
सर्किट ब्रेकर (Circuit breaker) के फायदे:-
बाजार में अधिकतम गिरावट के समय निवेशकों को अपने निवेश से बाहर निकलने का मौका देता है।
कई बार बाजार में अफवाह की स्थिति होती है जिससे शेयर बहुत ज्यादा गिर सकता है मगर सर्किट ब्रेकर की वजह से बाजार में रोकथाम हो सकती है।
Comments