top of page
unnamed-removebg-preview-min.webp

COMMODITY MARKET क्या है? विस्तार में जाने:-

Updated: Sep 17, 2020


शेयर बाजार की तरह ही कमोडिटी बाजार में खरीद फरोख्त होती है। कमोडिटी बाजार में मुख्य रूप से कच्चे माल का आदान प्रदान होता है। कमोडिटी ट्रेडिंग की शुरुआत बॉम्बे कॉटन ट्रेड एसोसिएशन लिमिटेड के साथ 1875 में हुई थी।

कमोडिटी एक ऐसा ट्रेडिंग उत्पाद है जिसका उत्पादन और लेन देन व उपभोग हो सकता है। कमोडिटी कहलाता है। जैसे – गेंहू , मसाले।, चीनी ,कोयला , कच्चा तेल , प्राकृतिक गैस ,सोना , चाँदी इत्यादि।


कमोडिटी एक्सचेंज के प्रकार निम्नलिखित है –

  1. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड

  2. नेशनल स्पॉट एक्सचेंज

  3. राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज

  4. भारत डायमंड बोर्स

  5. नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड

  6. अंतर्राष्ट्रीय काली मिर्च एक्सचेंज

कमोडिटी ट्रेडिंग कैसे करते है –

कमोडिटी ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना पडेगा। इसके द्वारा ही आप कमोडिटी एक्सचेंज में खरीद फरोख्त कर सकते है। ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते समय यह ध्यान रहे कि जिस ब्रोकर के पास आप अपना अकाउंट खुलवा रहे है वह MCX और NCDEX का मेंबर हो। इसके लिए आप वेबसाइड पर जा कर ब्रोकर की जानकारी ले सकते है।


ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज –

पेनकार्ड

बैंक अकाउंट

एड्रेस प्रूफ

ID प्रूफ

और आपके ब्रोकर पर डिपेंड करता है उसे और क्या दस्तावेज चाहिए।

Comments


FOLLOW US HERE: 

VISIT THE OFFICIAL WEBSITE:

TradingChanakya.COM

© 2023 by Trading Chanakya. 

  • Facebook Clean
  • Twitter Clean
bottom of page