top of page
unnamed-removebg-preview-min.webp

(intraday call) scam please alert

Updated: Sep 17, 2020


नमस्कार दोस्तों आज हम बात कर रहे है! इंट्राडे कॉल प्रोवाइडर की जो एक आज कल बहुत ही कॉमन बिज़नेस और फ्रॉड चल रहा है! में अपने साथ होने वाला एक किस्सा आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ! आज से दो साल पहले मेरे पास एक कॉल आया और वो कहते है! की हम गुड quality की इंट्राडे कॉल प्रोवाइड कराते है!और हम आपको एक अच्छा पैसा कमा के देंगे हमारी सर्विस की फीस 5000 रूपए  है! मैंने उन्हें मना कर दिया! फिर कुछ  दिनों तक पीछे लगने के बाद! उन्होंने कहा ठीक है! सर आप सिर्फ एक ट्रेड हमारे कहने से लो और जो पैसे आप कमायोगे उससे हमारी फीस दे देना! मैंने हा कर दी और अगले दिन मार्किट खुलने के समय उनका फ़ोन आया और उन्होंने कहा आप बलराम चीनी का स्टॉक खरीद लीजिये! मैंने नहीं ख़रीदा में सिर्फ देखना चाहता था! कॉल सही है! या नहीं!

 ट्रेड गलत हो गया लेकिन मैंने ख़रीदा नहीं था! मैंने उस नंबर पर कॉल किया लेकिन नंबर स्विच ऑफ था! काफी दिनों तक कॉल करने के बाद एक दिन कॉल लगा ! और मैंने कहा आपने मेरे 5000  rupees का loss करा दिया मुझे इसका हर्जाना चाहिए ! उसने कहा मैंने सर नौकरी छोड़ दी है ! मैंने कहा चल ठीक है ! लेकिन तुम किस तरह analysis करते थे! उसने कहा सर हम कोई analysis नहीं करते थे! एक को buy की कॉल देते थे और एक को sell की कॉल देते थे! जिसका टारगेट हिट हो जाता था! उसको फीस के लिए फाॅर्स आउट करते थे! और दूसरा नंबर स्विच ऑफ कर देते थे! तो दोस्तों जब तक आप पूरी तरह कॉल प्रोवाइडर जांच पड़ताल न कर ले कभी भी कॉल मत लेना!

Comments


FOLLOW US HERE: 

VISIT THE OFFICIAL WEBSITE:

TradingChanakya.COM

© 2023 by Trading Chanakya. 

  • Facebook Clean
  • Twitter Clean
bottom of page