(NCAVPS) – NET CURRENT ASSETS VALUE PER SHARE
- Trading Chanakya
- Jan 10, 2020
- 1 min read
Updated: Sep 17, 2020
नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में वैल्यू इन्वेस्टिंग के महानायक (बेंजामिन ग्राहम) द्वारा बताएं गए शेयर को चुनने का एक पुराने तरीके के बारे में बात करेंगे।
(NCAVPS) – NET CURRENT ASSETS VALUE PER SHARE क्या है?
(बेंजामिन ग्राहम) कहते है की ज्यादा तर निवेशको का रुझान कंपनी की कमाई देखकर होता है जिस कारण वह एक जरुरी चीज को भूल जाते है वो है VALUE FOR MONEY यानि जिसे हम वैल्यू इन्वेस्टिंग भी कहते है। इसलिए उनका कहना सभी पहलु के साथ-साथ वैल्यू इन्वेस्टिंग भी जरुरी जिसका उन्होंने एक तरीका बताया है वो है। (NCAVPS) – NET CURRENT ASSETS VALUE PER SHARE इस फॉर्मूले के माध्यम से आप एक वैल्यू फॉर मनी शेयर को चुन सकते है।
शेयर की कीमत NCAVPS से 67% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
साथ-साथ शेयर की कमाई और जरुरी चीजों पर भी नजर रखिये।
20 से 30 शेयर का डिवेर्सिफ़िएड पोर्टफोलिओ बनाए।
NCAVPS के हिसाब से हर बार शेयर का मिलना मुश्किल है इसलिए जब भी बाजार में मंदी आए तब आप इसका फायदा उठा सकते है।
Comments