What is a demat account and How to open-डीमैट अकाउंट क्या है! और कैसे खुलवाए!
- Trading Chanakya
- Jan 17, 2020
- 2 min read
Updated: Sep 17, 2020
अगर आप किसी भी फाइनेंसियल मार्किट में काम करने की सोच रहे है! तब आपको डीमैट अकाउंट की जरुरत होती है! डीमैट अकाउंट आपके सेविंग अकाउंट या फिर करंट अकाउंट से लिंक होता है! आज के समय में हमे किसी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए पेपर का बंडल समाल के रखने की जरुरत नहीं है! आपके ख़रीदे गए शेयर डायरेक्ट आपके डीमेट अकाउंट में जमा हो जाते है! जिस तरह आप बैंक में पैसे जमा करके रखते है!
डीमेट अकाउंट खुलने के बाद आप (शेयर, करेंसी या कमोडिटी ) में घर बैठे काम कर सकते है!कभी भी खरीद और बेच कर सकते है! डीमेट अकाउंट आप आसानी से अपने बैंक में जा कर खुलवा सकते है! या फिर ब्रोकर से खुलवा सकते है! लेकिन सभी बैंक डीमैट अकाउंट नहीं खोलते! ब्रोकर से डीमैट अकाउंट खुलवाने का फायदा ये है! की वो ब्रोकरेज यानि खरीद बेच पर लिया जाने वाला चार्ज बैंक के मुकाबले बहुत कम होता है! डीमैट अकाउंट ऑनलाइन आपकी खरीद की सेटलमेंट करता है! आप डीमैट अकाउंट खुलवाने के बाद किसी मार्किट में काम कर सकते है! जैसे :-
1. शेयर मार्किट
2. करेंसी मार्किट
3. कमोडिटी मार्किट
डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए जरुरी कागजात :-
1. आई. डी. कार्ड
2. पैन कार्ड
3. एड्रेस प्रूफ
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. कैंसिल चेक या ओपनिंग चार्ज के साथ
ये सारे डॉक्यूमेंट देने के बाद आपका डीमैट अकाउंट तीन से सात दिन के अंदर खुल जायेगा! और उसके बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा ! जिसके बाद आप आसानी के लॉगिन करके खरीद बेच कर सकते है !
कुछ प्रसिद्व ब्रोकर :-
1. शेरखान
2 मोती लाल ओसवाल
3 ज़ेरोधा
4. स. ए. स. ऑनलाइन
5. एंजेल ब्रोकिंग
Recommended Broker :-
Upstox - Know more
Zerodha - Know more
Fyers - Know more
Comments