WHAT IS BULLISH KICKER CANDLESTICK-बुलिश किकर कैंडलस्टिक किया है?
- Trading Chanakya
- Jan 17, 2020
- 1 min read
Updated: Sep 17, 2020
बुलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न बहुत ही काम देखा जाने वाला पैटर्न है! लेकिन जब भी आपको ये पैटर्न दिखयी दे! ये अपना बखूबी काम करता है! इस पैटर्न में हमे दो कैंडल की जरुरत होती है! लेकिन जहा पहली कैंडल हाई होता है! और दूसरी कैंडल की ओपनिंग के बिच में कुछ गैप होना जरुरी होता है! और दूसरी कैंडल एक अच्छी बुलिश कैंडल होनी चाहिए ! तब जा कर हम इसे एक अच्छा बुलिश पैटर्न बोल सकते है!
बुलिश किकर कैंडलस्टिक पैटर्न में आप दूसरी कैंडल के हाई टूटने पर खरीद सकते है! और आप पहली वाली कैंडल के निचे स्टॉप लोस्स लगा सकते है!
Comments