top of page
unnamed-removebg-preview-min.webp

What is ETF – ETF क्या है आइए विस्तार में जानें

Updated: Sep 17, 2020


ETF यानि EXCHANGE TRADED FUND एक ऐसा फण्ड जो एक्सचेंज में ट्रेड किया जा सकता है। ETF वास्तव में इंडेक्स फण्ड होते है जो स्टॉक एक्सचेंज में शेयर की तरह ही ख़रीदे व बेचे जाते है। यानि ETF स्टॉक की तरह ही है जिसमे कई शेयरों का मिश्रण होता है। ETF की कीमतों में रोजाना कई बदलाव होते रहते है क्योकि इनमे लगातार खरीद फरोख्त होती रहती है।


ETF को कैसे खरीद और बेच सकते है ?

यह एक ऐसा फण्ड है जो शेयर कमोडिटी बांड करेंसी जैसे किसी भी एसेंट का प्रतिनिधित्व कर सकता है। इसको खरीदना और बेचना बहुत ही आसान है आप इसे सीधे फण्ड हाउस से खरीद व बेच सकते है और ब्रोकर के द्वारा भी। आप ETF में भी DAY TRADING भी कर सकते है। लेकिन आपको (Market Depth) का ध्यान रखना होगा।

ETF के फायदे :-

  1. खरीदने व बेचने आसान है।

  2. निवेश रिस्क में कमी होती है।

  3. ETF में आप कम राशि में भी निवेश कर सकते है।

  4. ETF में SIP भी कर सकते है।

  5. ETF में (Exit Load) लोड नहीं होता।

  6. ETF में (STT Charge) भी नहीं लगता।

Comments


FOLLOW US HERE: 

VISIT THE OFFICIAL WEBSITE:

TradingChanakya.COM

© 2023 by Trading Chanakya. 

  • Facebook Clean
  • Twitter Clean
bottom of page