top of page
unnamed-removebg-preview-min.webp

What is piotroski score ?

Updated: Sep 17, 2020


नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख में (Piotroski score) के बारे में जानेगे और देखेंगे किस तरह आप कम मेहनत के साथ एक अच्छा शेयर चुन सकते है।

(Piotroski score) क्या है ?

बेंजामिन ग्राहम को तो हम सभी जानते ही है वह हमेशा वैल्यू इन्वेस्टिंग को उन्होंने जोर दिया और 1 [रूपए की चीज को 50 पैसे का खरीदने की सलाह दी। लेकिन किस तरह से कंपनी को वैल्यू किया जा सके यह आज भी एक चुनौती है हालांकि हमारे पास बहुत सारे तरीके है लेकिन हर भार सही शेयर को चुना नहीं जा सकता। 1976 में (Piotroski score) नाम की एक तरकीब आयी जिसे जोसेफ पियरोस्की पूरी को बताया। जिसकी सहायता से एक अच्छा शेयर आसानी से चुना जा सकता है और वह अच्छा मुनाफा भी बहुत कम समय में मिलने की सम्भावना रहती है।

(Piotroski score) कैसे काम करता है ?

इसके अंदर 9 तरह की एनालिसिस की जाती है और हर तरह की जांच करने पर ०-1 अंक शेयर को दिया जाता है।

  1. 1 – 3 अंक आता है तो यह एक ख़राब शेयर है।

  2. 4 – 6 अंक आता है तो यह एक ऐसा शेयर है जिसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

  3. 7 – 9 अंक आता है तो यह एक अच्छा शेयर है जिसे ख़रीदा जा सकता है।

  1. Positive Net Income – 1 Point

  2. Positive (return on assets) current year – 1 Point

  3. Positive (operating cash flow) current year – 1 Point

  4. Cash flow greater then net income – 1 Point

लाभ, तरलता और पैसे का स्त्रोत (profit , liquidity and source of fund) :-

  1. Lower ratio of (long term debt) comparison to previous year – 1 Point

  2. Higher (liquidity) comparison to previous year – 1 Point

  3. No new share issued in last year – 1 Point

सही तरह से ऑपरेट ( Operating Efficiency) :-

  1. Higher Gross Margin Compared to Previews Year – 1 Point

  2. Higher Assets Turnover Ratio Compared to Previews Year – 1 Point

मुझे उम्मीद है आपको यह तरीका समझ आया होगा। आपको नीचे एक बटन दिया जिसको दबा कर आप एक screening वेबसाइट पर चले जायेंगे। जिसके अंदर आप आसानी से शेयर के (Piotroski score) देख सकते है।


Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.

FOLLOW US HERE: 

VISIT THE OFFICIAL WEBSITE:

TradingChanakya.COM

© 2023 by Trading Chanakya. 

  • Facebook Clean
  • Twitter Clean
bottom of page