top of page
unnamed-removebg-preview-min.webp

What is stock split ?

Updated: Sep 17, 2020


नमस्कार दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में (स्टॉक स्पिलिट) के बारे में जानेगे की यह क्या होता है किस तरह काम करता है और इसकी जरुरत क्यों होती है।


(स्टॉक स्पिलिट) क्या है?:-

स्पिलिट का मतलब है बाटना या विभाजित करना यानि हमे नाम से ही पता लग रहा है इसके अंदर किसी चीज बाटा गया है। ठीक इसी प्रकार (स्टॉक स्पिलिट) का पूरा मतलब निकलता है शेयर को बाट देना।


इसे किस प्रकार बाटा जाता है?:-

शेयर को स्पिलिट करने के लिए कंपनी अपनी फेस वैल्यू को कम कर देती है उधारण के लिए :-

ऊपर दिखाई गयी तस्वीर से हमे पता चलता है। की जब भी स्टॉक स्पिलिट होता है तो उसके अंदर विभाजित कर दिया जाता है और जितना भी विभाजन होता है उतने ही आपको ज्यादा शेयर मिल जाते है कीमत और फेस वैल्यू कम हो जाती है।

(स्टॉक स्पिलिट) की जरुरत क्यों पड़ती है ? :-

(lot size) के कारण कई बार डेरिवेटिव्स में काम करना मुश्किल हो जाता है इसलिए स्पिलिट के माध्यम से काम कीमत में काम किया जा सकता है।

  1. बहुत से निवेशक सस्ती कीमत के शेयर खरीदना ज्यादा पसंद करते है इसलिए भी कंपनी समय समय पर स्पिलिट कर देती है।

  2. कई ज्यादा कीमत होने की वजह से निवेश स्टॉक को नहीं खरीद पाते इसलिए भी स्टॉक को स्पिलिट करा जाता है जैसे की अगर आपको mrf का एक शेयर खरीदना हो तो आपको (76500 /-) रूपए खर्च करने होंगे। जो छोटे रिटेल निवेशक के लिए बहुत बड़ी रकम है।

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.

FOLLOW US HERE: 

VISIT THE OFFICIAL WEBSITE:

TradingChanakya.COM

© 2023 by Trading Chanakya. 

  • Facebook Clean
  • Twitter Clean
bottom of page